18 Apr 2024, 16:27:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में आई ये धमाकेदार बाइक - Royal-Jawa को देगी टक्‍कर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2019 12:19PM | Updated Date: Oct 24 2019 6:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Benelli ने रेट्रो-स्टाइल वाली अपनी पहली बाइक Imperiale 400 को भारत में उतारा है। इसका सीधा मुकाबला Jawa और Royal Enfield Classic 350 से होगा। Benelli Imperiale 400 की एक्स शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में यह बेनेली की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Royal Enfield Classic 350 और Jawa जैसी बाइक्स से होगी। इम्पीरियल 400 बाइक साल 1950 में बनाई गई बेनेली-मोटोबी रेंज से प्रेरित है।
 
इंजन और पावर की बात की जाए तो Imperiale 400 में 374cc का सिगंल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 21 hp की पावर और 4500 Rpm पर 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी Imperiale 400 को एक स्टैंडर्ड 3 साल/अनलिमिटेड किमी की वारंटी के साथ पेश कर रही है। कंपनी ने कुछ स्थानीय कंपोनेंट्स जैसे पहियों, टायर, ब्रेक और इलेक्ट्रिकल्स की बदौलत बाइक की कीमत को कम किया है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Imperiale 400 रेड, ब्लैक और सिल्वर जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
 
Benelli Imperiale 400 में रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर का ऑप्शन मिलता है। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है, ग्राहक Benelli की बेवसाइट या डीलरशिप पर सिर्फ 4000 रुपये में इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिल रही है।
 
अब देखना होगा भारत में यह बाइक कितना कामयाब होती है। क्योंकि यहां मुकाबला रॉयल एनफील्ड जैसे जमे हुए खिलाड़ी के साथ है जबकि इस रेस में जावा भी शामिल है। लेकिन Benelli को भरोसा है कि उनकी नई Imperiale 400 ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरेगी। हम ग्राहकों को यही सलाह देंगे कि किसी भी नई बाइक को खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से टेस्ट राइड करें, साथ ही यह जानें कि कंपनी के सर्विस सेंटर आपकी कितने नजदीक हैं। क्योंकि हर कंपनी प्रोडक्ट्स तो अच्छे बनती हैं लेकिन सर्विस देने के मामले में पीछे रह जाती हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »