28 Mar 2024, 22:39:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बजाज का चेतक स्कूटर नए अवतार में हुआ लॉन्‍च - फीचर्स है दमदार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2019 3:05PM | Updated Date: Oct 16 2019 3:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बजाज ऑटो अपने आइकॉनिक चेतक स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आया है। इस बार कंपनी ने इसे नया अवतार दिया है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में चेतक की एंट्री हुई है। कंपनी ने चेतक को इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर पेश किया है। इसे कई आकर्षक रंगों और नए फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया गया है।
 
नए चेतक की कीमत बेहद आकर्षक होगी। फाइनेंस मिनिस्ट्री द्वारा दिया गया टैक्स ब्रेक हमारे लिए एक बड़ा बढ़ावा है और हम इसे आगे भी किसी न किसी तरह से ग्राहकों को देंगे। बजाज ईडी राकेश शर्मा ने कहा कि स्कूटर की बिक्री जनवरी से शुरू होगी। शुरुआत में स्कूटर को पुणे और बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा। हम उस समय के इकोसिस्टम को चेक करेंगे और फिर धीरे-धीरे इसे अन्य शहरों में लाया जाएगा। चेतक को प्रो बाइकिंग नेटवर्क में रखा जाएगा और यह मौजूदा डीलरों के पास उपलब्ध होगा
 
बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज का कहना है कि हमारे देश के अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को अन्य देशों में हर रोज लॉन्च किया जाता है। अभी ईवीएस में काफी कुछ आनी है। कुछ कंपनियां हैं जो मोबाइल बिजनेस में थीं वे अब वातावरण को साफ करते हुए इलेक्ट्रिक बाइक बनाना शुरू कर रही हैं। 1990 के दशक के बाद की अवधि हमारे लिए एक प्लैटिनम वर्ष रहा है हमने तब से निर्यात पर ध्यान केंद्रित किया है और पिछले साल हमने 70 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स का 40 फीसद निर्यात किया है। कीमत की बात की जाए तो बजाज के Bajaj Chetak Electric Scooter की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »