28 Mar 2024, 16:05:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

156 Km का माइलेज देती है ये धमाकेदार बाइक, कीमत मात्र....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 9 2019 4:32AM | Updated Date: Oct 9 2019 9:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Revolt Intellicorp ने Revolt RV 300 और Revolt RV 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही बाइक्स भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं, जिनमें Artificial Intelligence तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस यह मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 156 किलोमीटर चलेगी। रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प के संस्थापक राहुल शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि आरवी400 हर भारतीय परिवार को टिकाऊ और सस्ता परिवहन माध्यम देने की दिशा में पहला कदम है।
 
इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक को आप अपने Smartphone से भी कनेक्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है इसलिए इससे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है। आज हम आपको Revolt RV 400 के माइलेज यानी रेंज से लेकर कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आ सकती है आपको पसंद।  कितने मोड्स हैं- Revolt RV 400 में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल है।
 
 Revolt RV 400 भारत की सड़कों पर 156 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी यह फुल चार्ज करने पर 156 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी। इसका ECO मोड 45Kmph की टॉप स्पीड और 180 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका Normal मोड 65Kmph की टॉप स्पीड और 110 किलोमीटर का रेंज देता है। जबकि, Sport मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 किलोमीटर का रेंज मिलता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »