25 Apr 2024, 06:56:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

MG मोटर ने की एमजी चेंजमेकर्स की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 7 2019 4:20PM | Updated Date: Oct 7 2019 4:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। यात्री वाहन क्षेत्र की कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने द बेटर इंडिया के सहयोग में अपने अभियान एमजी चेंजमकर्स के दूसरे सीजन को शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस साल इस सीरीज में समाज के उन चेंजमेकरों की कहानियों पर प्रकाश डाला जाएगा जो अपनी अनूठी पहलों से समाज में सार्थक बदलाव को बढ़ावा दे रहे हैं। एमजी चेंजमेकर्स के दूसरे सीजन में पहली कहानी मोहित आहूजा की है जिसमें दिखाया गया है कि एक चेंजमेकर के सहयोग से कैसे दिव्यांगों को सशक्त बनाया जा सकता है। दिल्ली के रहने वाले फोटोग्राफर एवं कॉपीराइटर मोहित नो डिसैबिलिटी के संस्थापक हैं। यह एक ऐसा संस्थान है जिसकी स्थापना दिव्यांगों की जरूरतों एवं उनके अनछुए सामर्थ्य के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए किया गया। कंपनी के अध्यक्ष राजीव छाबा ने कहा कि एमजी मोटर विविधता की मजबूत नींव पर निर्मित है। मोहित आहूजा की पहल हम सभी को शिक्षित करने के लिए है कि दिव्यांग विविधता से ताल्लुक रखने वाले लोग हैं और उन्हें दूसरों की ही तरह अपनी क्षमता को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। दिव्यांगों के साथ उनका काम ऐसी कहानी है जिसे  एमजी चेंजमकर्स अभियान के जरिये प्रकाश में लायी जा रही है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »