29 Mar 2024, 07:07:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Hyundai Creta की खत्म हुई बादशाहत, अब ये कार है नंबर-1

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 7 2019 3:31PM | Updated Date: Oct 7 2019 3:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा देश की सबसे पॉपुलर और सफल कार है। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta लंबे समय से सबसे पॉप्युलर गाड़ी बनी हुई थी। इससे पहले Maruti Brezza से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब मई 2019 में ही Hyundai Creta ने छीन लिया था। भारत में कई SUVs और क्रॉसओवर गाड़ियां लॉन्च हुई हैं लेकिन अगस्त में भारतीय बाजार में लांच साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia Motors की Seltos एसयूवी ने उसे पीछे छोड दिया है। सेल्टॉस लॉन्चिंग के बाद से अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। 
 
Seltos को मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी को इसकी 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। लॉन्चिंग के बाद इस एसयूवी पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। सितंबर में किआ मोटर्स ने 7,754 यूनिट सेल्टॉस बेची हैं। इतना ही नहीं, सितंबर में क्रेटा और सेल्टॉस के बीच बिक्री का अंतर भी बढ़ा है।हयूंदै ने सितंबर में 6,641 क्रेटा बेची हैं। इसके चलते सेल्टॉस की बिक्री क्रेटा के मुकाबले करीब 1,100 यूनिट ज्यादा रही। वहीं, अगस्त में क्रेटा के मुकाबले सेल्टॉस की बिक्री करीब 200 यूनिट ज्यादा थी। दूसरी ओर, नई लॉन्च हुई एसयूवी में भी सेल्टॉस सबसे ज्यादा बिकने वाली है। सितंबर में एमजी हेक्टर की बिक्री 2,608 यूनिट और टाटा हैरियर की बिक्री मात्र 941 यूनिट रही। हैरियर इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थी। उधर, महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी एक्सयूवी500 की बिक्री सितंबर में सिर्फ 1,120 यूनिट, जबकि जीप कंपस की बिक्री सिर्फ 603 यूनिट रही।
 
ये खूबियां सेल्टॉस को बनाती हैं खास
किआ मोटर्स को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी सेल्टॉस की ऐसी डिमांड बनी रहेगी। किआ सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है। यह तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ तीन अलग-अलग तरह के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आने वाली भारत की पहली और इकलौती कार है। यह एसयूवी कई शानदार फीचर्स से लैस है, जिनमें कुछ फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »