20 Apr 2024, 17:19:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रिसाला ने लॉन्‍च किया देश में अपना पहला ई-स्कूटर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2019 5:10PM | Updated Date: Sep 4 2019 5:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी रिसाला इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने देश में अपना पहला ई-स्कूटर ईवोल्ट और इलेक्ट्रिक क्वाड बाइक बै वॉरियर लॉंच करने की घोषणा की है। स्कूटर की कीमत 59,999 रुपये तक और क्वाड बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये है। कंपनी ने बुधवार को यहां कहा कि ई स्कूटर के तीन मॉडल पोलो, डर्बी, पोनी लाँच किये गये हैं। शुरुआती चरण में  कंपनी दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को लक्षित कर रही है लेकिन अगले दो महीनों में पूरे देश में उपलब्ध होगा। ई-स्कूटर की कीमत 39,000 रुपये से लेकर 59,999 रुपये तक है। 
 
कंपनी की प्रवक्ता प्रेरणा चतुर्वेदी ने कहा कि रिसाला ऐसे उत्पाद के साथ आना चाहती है जिनकी परिवहन लागत न हो और बिक्री के बाद रखरखाव भी सस्ता हो। हरियाणा के बिलासपुर में कंपनी की विनिर्माण इकाई है और उसमें उत्पादन शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि पोलो ई स्कूटर फुल चार्ज में अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।
 
पोलो के दो संस्करण में 48 वी / 24 एएच वीआरएलए बैटरी के साथ पोलो ईजेड और 48 वी  / 24 एएच लिथियम आयन बैटरी वाला पोलो क्लासिक शामिल है। पोलो ईजी की कीमत 44,499 रुपये और पोलो क्लासिक की कीमत 54,499 रुपये है। इसी तरह से डर्बी फुल चार्ज में 25 किलोमीटर और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति देती है। डर्बी वाटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर के साथ दो संस्करण में उपलब्ध है। 
डर्बी ईजी की कीमत 46,499 रुपये और डर्बी क्लासिक की कीमत 59,999 रुपये है। तीसरा ई-स्कूटर पोलो पोनी है जो वॉटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर के साथ है। यह 60 किलोमीटर प्रति चार्ज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति देता है। पोनी भी दो संस्करण में उपलब्ध है। पोलो पोनी ईजÞी की कीमत 39,499 रुपये और पोलो पोनी क्लासिक की कीमत 49,499 रुपये  है।
 
उन्होंने कहा कि आॅफ रोडर बै वॉरियर इलेक्ट्रिक क्वाड बाइक भी उतारी गयी है। वाटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड और 50 किलोमीटर प्रति चार्ज के साथ 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रिवर्स स्पीड देता है। इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये है। कंपनी ने इन वाहनों के लिए ईवोल्ट ऐप भी लाँच किया हैं जो राइडर को बैटरी हेल्थ, बैटरी स्टेटस, जीपीएस और सिक्योरिटी ट्रैंकिंग जैसी जानकारी देता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »