19 Mar 2024, 12:14:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

महंगी होगी रॉयल एनफील्ड की ये धमाकेदार बाइक्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 12:25PM | Updated Date: Aug 18 2019 12:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड बाइक्स की दीवाने हैं या इस कंपनी की बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है, क्‍योंकि रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक्स के दाम बढ़ाने वाली है। नई बढ़ोतरी अगले महीने की शुरुआत से लागू होंगी। कंपनी बाइक्स की कीमतों में पांच हजार रुपए तक की बढ़ोतरी कर रही है।
 
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड अपनी दोनों सुपरबाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतों बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इन बाइक्स का मुकाबला हार्ले डेविडसन 750s और ट्रायंफ स्ट्रीट से ही है। रॉयल एनफील्ड की ये दोनों ही बाइकें भारत में मिलने वाली किसी भी ट्विन सिलेंडर मोटरसाइकिल से बेहद सस्ती है।
 
इन दोनों की बाइक्स की डिमांड विदेश में जबरदस्त है। यहां तक कि छोटे ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली कावासाकी निंजा 300 और यामाहा R3 मोटरसाइकिल्स की कीमत भी रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स से ज्यादा है। खास बात यह है कि रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स की बिक्री कंपनी की 500सीसी की सिंगल सिलेंडर बाइक्स से भी ज्यादा है। वहीं दो लाख से ऊपर वाले सेगमेंट में भी इन बाइक्स की बिक्री जबरदस्त है।
 
वहीं इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की बढ़ी हुई कीमतें अगले महीने 01 सितंबर, 2019 से बढ़ जाएंगी। इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 647सीसी का फोर स्ट्रोक ट्विन सिलेंडर एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा है, जो 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर पर 52 एनएम का टॉर्क देता है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »