19 Apr 2024, 06:45:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Maruti की इस सस्ती कार की शुरू हुई बुकिंग - 21 अगस्त को होगी लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2019 12:52PM | Updated Date: Aug 10 2019 12:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मारुति सुजुकी ने अपनी आगामी नई एमपीवी XL6 की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। यह स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ K15 BSVI पेट्रोल इंजन से लैस होगी। कंपनी इसे अपने NEXA शोरूम से बेचेगी। XL6 को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ दो वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। ग्राहक 11,000 हजार रुपये देकर XL6 को बुक कर सकते हैं। 
 
नई XL6 को 5th जेनरेशन HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर, ISOFIX के लिए फ्रंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स शामिल किये हैं। इसके अलाव इसमें हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, ड्राइवर/को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स सेंसर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 
 
Maruti Suzuki की नई XL6 में नया 1.5-पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि इस समय सियाज और अर्टिगा में इस्तेमाल होता है। यह इंजन BS-6 नॉर्म्स के अनुरूप होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे डीजल इंजन में नहीं लाएगी। कायास लगाए जा रहे हैं कि नई XL6 सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी लेकिन बाद में इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उतारा जायेगा
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »