19 Apr 2024, 11:28:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा नेक्‍सन ने लॉन्‍च की ये शानदार कार - जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 4 2019 11:51AM | Updated Date: Aug 4 2019 11:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टाटा नेक्‍सन ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon का एक नया वेरिएंट XZ को लॉन्‍च कर दिया है। टाटा नेक्‍सन XT+ पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 8.02 लाख और 8.87 लाख रुपये है। नए वेरियंट की लॉन्चिंग के अलावा कंपनी ने पहले आने वाले नेक्सॉन के XT वेरियंट को बंद कर दिया। इसके अलावा एसयूवी की टचस्क्रीन भी बदल दी गई है।
 
टाटा नेक्सॉन एक्सटी प्लस में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेललाइट्स, रूफ रेल्स और पावर फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVM) दिए गए हैं। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 8-स्पीकर्स के साथ हार्मन-कार्डन कनेक्टनेक्स्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
 
जानें ये फीचर्स... 
सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो नेक्सॉन एक्सटी प्लस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी सीट ऐंकर्स मिलेंगे। नए वेरियंट की लॉन्चिंग के अलावा टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन में दिए गए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया है। अब इसमें 7.0-इंच का टचस्कीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पहले 6.5-इंच का था। नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम XZ, XZ+ और XZA+ वेरियंट में उपलब्ध है।
 
पावर 
नेक्सॉन एसयूवी में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह 108 bhp का पावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 108 bhp का पावर और 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »