28 Mar 2024, 17:24:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बजाज की ये शानदार बाइक हुई महंगी - जानें नईं कीमत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2019 1:26PM | Updated Date: Aug 1 2019 1:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी शानदार बाइक डॉमिनार की कीमत में इजाफा कर दिया है। बजाज ने इसकी कीमत में 6 हजार का इजाफा किया है जिसके बाद अब डॉमिनार के 2019 मॉडल की एक्सशोरूम कीमत अब 1.80 लाख रुपए हो गई जिसे कई बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। इन बदलावों में हल्के कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ अगले हिस्से में नए सस्पेंशन, अपडेटेड इंस्ट्रुमेंट पैनल और इंजन में हल्के बदलाव शामिल हैं।
 
KTM 390 ड्यूक से लिया गया ये इंजन अब लगभग 5 bhp ज़्यादा पावर जनरेट करता है और अब कुल पावर 39.5 bhp हो गई है। बाइक का पीक टॉर्क 35 Nm ही है लेकिन अब से 7,000 rpm पर जनरेट होने लगता है। बजाज का कहना है कि बढ़ते लागत मूल्य के चलते कंपनी ने अपने पूरे मोटरसाइकल पोर्टफोलियो की कीमतें बढ़ाई हैं। 2019 बजाज डॉमिनार 400 में कई अहम बदलाव किए गए हैं, कंपनी ने बाइक में 373.3cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है।
 
इस इंजन को अब DOHC सेटअप से लैस किया गया है जिससे यह 39 bhp पावर और 35 Nm टॉर्क जनरेट करता है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 4 bhp ज़्यादा है। बाइक में नए 43mm के USD फोर्क्स दिए गए हैं जो टेलिस्कोपिक यूनिट की जगह लेते हैं और बाइक को मजबूत लुक देते हैं, इससे बाइक की राइड क्वालिटी में भी काफी सुधार आया है। कंपनी ने नई डॉमिनार 400 को दो नए कलर्स - ऑरोरा ग्रीन और वाइन ब्लैक में उपलब्ध कराया है और यह बाइक सिर्फ एबीएस वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है।
 
बजाज ऑटो ने नई डॉमिनार 400 को दिखने में पुराने मॉडल जैसा ही रखा है। लेकिन बाइक में बदला हुआ एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं, सामान्य एग्ज़्हॉस्ट की जगह डबल बैरल यूनिट ने ली है जिससे बाइक की आवाज में बदलाव आया है। 2019 डॉमिनार में नया एलसीडी स्प्लिट स्क्रीन कंसोल के साथ फ्यूल टैंक पर अलग से स्क्रीन दिया गया है जो ट्रिप की जानकरी और गियर पोजिशन जैसी कई जानकारी उपलब्ध कराता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »