23 Apr 2024, 17:25:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

BMW ने लॉन्‍च की ये धमाकेदार कार - कीमत जान उड़ जाएंगे होश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2019 12:28PM | Updated Date: Jul 28 2019 12:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। BMW ने एक्स7 एसयूवी को लॉन्‍च कर दिया है। देश में यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी और महंगी एसयूवी है। यह दो वेरिएंट एक्सड्राइव30डी डीपीई सिग्नेचर और एक्सड्राइव40आई में उपलब्ध है। इसकी कीमत 98.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में इसे एसेंबल करके बेचा जाएगा। कार देखो डॉट कॉम के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू एक्स7 को सीएलएआर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी की 7-सीरीज और 5-सीरीज समेत कई दूसरी कारें भी बनी हैं। इसका डिजाइन कई मामलों में 7-सीरीज फेसलिफ्ट की याद दिलाता है।
 
बीएमडब्ल्यू एक्स7 बड़े बंपर, ऊंचे बोनट और साफ-सुथरे साइड प्रोफाइल के चलते सड़क पर अपनी अलग उपस्थिति दर्ज कराती है। मुकाबले में मौजूद मर्सिडीज़-बेंज जीएलएस की तरह एक्स7 भी 7-सीटर एसयूवी है। इसमें तीन रो में सीटें दी गई हैं, जिन पर कुल सात पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसका टेलगेट दो भागों में बंटा हुआ है, जो रेंज रोवर एसयूवी की याद दिलाता है। एक्स7 के एक्सड्राइव30डी डीपीई सिग्नेचर वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। एक्सड्राइव40आई में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 340 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है।
 
कंपनी का दावा है कि एक्स7 का डीजल वेरिएंट 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 7 सेकंड में पा लेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट यह रफ्तार महज 6.1 सेकंड में हासिल कर लेगा। दोनों इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में बीएमडल्ब्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, दोनों एक्सल पर अडेप्टिव एयर सस्पेंशन, बीच वाली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए 10.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन, 16 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, पार्किंग असिस्टेंस प्लस, सराउंड व्यू कैमरा, रिवर्स असिस्टेंस, छह एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »