19 Apr 2024, 00:40:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ऑडी ने लॉन्‍च की अपनी ये शानदार कर - जानें इसके ये फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2019 1:01PM | Updated Date: Jul 24 2019 1:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जर्मन लक्जरी कार ब्रांड ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी हाइ परफोर्मेंस एस वेरियेंट को रिलीज कर दियाड जो अपनी श्रेणी में दूसरी सबसे बड़ी एसयूवी है।कंपनी ने अपडेटेड ऑडी SQ7 TDI को 435 PS बिटूरो वी 8 डीजल इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी के अनुसार, 4.0-लीटर ड्युल-टर्बो TDI इंजन 435 PS पावर आउटपुट के अलावा 900 Nm का टॉर्क देता है। डीज़ल पावर्ड SQ7 क्विक-शिफ्टिंग आठ-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और क्वाट्रो स्थायी ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आता है, जिससे बड़ी एसयूवी को संभालना आसान हो जाता है। 
 
आपको बता दें ऑडी एसक्यू 7 टीडीआई का लुक मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स,एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और डायनेमिक फ्रंट और रियर इंडिकेटर्स द्वारा सेट किया गया है। इसके साथ ग्लास-टर्न फिनिश के साथ कंट्रास्ट ग्रे में 5-डबल वी-स्पोक डिजाइन में 21 इंच के कास्ट एल्यूमीनियम पहिये भी दिए गए हैं जो इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं। साथ ही, इसे टच ऑपरेशन के साथ पूरी तरह से डिजिटल केबिन मिलता है। 
 
गौरतलब है कि एस संस्करण एक अपडेटेड डिज़ाइन, विशिष्ट विवरण और व्यापक उपकरणों के साथ आता है। लग्जरी कार निर्माता कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वेरिएंट अगस्त से SQ7 TDI और शीर्ष विनिर्देश SQ7 TDI के रूप में यूके में उपलब्ध होगा। साथ ही, इसे टच ऑपरेशन के साथ पूरी तरह से डिजिटल केबिन मिलता है। इसलिए अगर आप लक्जरी कारों के शौकीन हैं और भविष्य में कोई लक्जरी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये कार निश्चित तौर पर आपके लिए एक सपनों की कार हो सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »