20 Apr 2024, 07:58:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

टाटा हरियर लॉन्च करेगी टाटा मोटर्स, जाने इसके अजब गजब फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2019 2:17AM | Updated Date: Jul 24 2019 2:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह अपनी माइक्रो-एसयूवी H2X कॉन्सैप्ट को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। H2X कॉन्सैप्ट पर से जिनेवा मोटर शो में पर्दा उठाया गया था। बाकी मॉडल्स की तरह H2X कॉन्सैप्ट को भी इंपैक्ट 2.0 पर डिजाइन किया गया है। वहीं इसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 और मारुति इग्निस से होगा। H2X कॉन्सैप्ट के प्रोडक्शन वर्जन का नाम टाटा हॉर्नबिल है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने सात सीटर एसयूवी का कोडनेम H7X रखा था। टाटा मोटर्स अल्ट्रोज को इसी साल लॉन्च करेगी। वहीं H2X को बुजार्ड के बाद लॉन्च किया जाएगा।

टाटा मोटर्स ने इस साल मार्च में हुए जिनेवा मोटर शो में इसे शोकेस किया था। वहीं अब टाटा मोटर्स ने एलान किया है कि वह अल्ट्रोज, सात सीटर H7X और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी H2X को लॉन्च करेगी। चार मीटर से छोटी एसयूवी टाटा H2X का फ्रंट दिखने में टाटा हैरियर से मिलता जुलता है। खासतौर पर इसका ग्रिल डिजाइन और स्प्ल्टि हेडलैंप हैरियर जैसा है। टाटा मोटर्स का कहना है कि प्रोडक्शन रेडी डिजाइन कॉन्सैप्ट वर्जन से 70 से 80 फीसदी तक मिलता जुलता है। वहीं H2X के व्हीलबेस की लंबाई 2.5 मीटर होगी, जबकि चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई तकरीबन 1.6 मीटर होगी। अल्ट्रोज की तरह H2X को भी इनहाउस डेवलप एडवांस मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनाया गया है। वहीं इसमें बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाला 1.2 लीटर तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा। H2X को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »