28 Mar 2024, 19:32:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आज से महंगी हुई ये कारें - कीमत में हुई बढ़ोतरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 1 2019 3:42PM | Updated Date: Jul 1 2019 3:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश की सबसे सफल कार मेकर कंपनियों में शुमार होंडा कार्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज से यानी 1 जुलाई से अपनी कारों के कीमत में बढ़ोतरी कर दिया है। होंडा कार्स के मुताबिक नए ये कीमत नए सेफ्टी नॉर्म्स और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण बढ़ाई जा रही है।
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपने सभी पैसेंजर वाहनों में लागू होने जा रहे सेफ्टी नॉर्म्स एआईएस 145 मानक के लागू होने का हवाला देते हुए अपने सभी वाहनों के कीमत में बढ़ोतरी का एलान किया है। गौरतलब है कि नए एआईएस 145 सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार, अब सभी चार-पहिया वाहनों में ड्राइवर एयरबैग्स, हाई-स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर को देना अनिवार्य कर दिया गया है।
 
बाजार में होंडा कार्स ने अपने सभी कारों की कीमतों को 4.73 लाख रुपये से लेकर 43.21 लाख रुपये एक्सशोरुम के बीच कीमत बढ़ाने जा रही है। कीमत में इजाफा होने के बाद अब ग्राहकों को कंपनी के लाइन-अप में होंडा ब्रियो, अमेज, जैज हैचबैक, डब्ल्यूआर-वी, बीआर-वी और सीआर-वी जैसी कारों को पहले से महंगे कीमत में खरीदना होगा। पहली जुलाई से मॉडल के हिसाब से इन सभी कारों की कीमतों में 10,000 से 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।
 
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1 जुलाई 2019 से अपनी स्कॉर्पियो, बोलेरो, टीयूवी300 और केयूवी100 एनएक्सटी के साथ प्रीमियम एसयूवी कार एक्सयूवी500 और मराजों के कीमत में बढ़ोतरी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी वाहनों की कीमत में 36 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यहां बता दे कि महिंद्रा इन दिनों अपनी कई नए कारों को लॉन्च करने पर काम कर रही है जिसमें 2020 महिंद्रा थार से लेकर नई जनरेशन स्कॉर्पियो भी शामिल है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »