23 Apr 2024, 15:21:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारूति ने पकड़ी रफ्तार, जून में बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 1 2015 5:37PM | Updated Date: Jul 1 2015 5:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजुकी इंडिया की बिक्री जून में 1.8 प्रतिशत बढ़कर 1,14,756 इकाई रही जो जून 2014 में 1,12,773 थी। कंपनी ने कहा कि जून माह में घरेलू बिक्री 1.6 प्रतिशत बढ़कर 1,02,626 इकाई  हो गई जो साल भर पहले 1,00,964 इकाई थी।

 
एमएसआई ने एक बयान में कहा कि आॅल्टो और वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री में गिरावट रही। यह जून में 27.9 प्रतिशत घटकर 34,336 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी माह में 47,618 इकाई थी। इधर स्विफ्ट एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर समेत कांपैक्ट खंड की बिक्री इस साल जून में 24.4 प्रतिशत बढ़कर 45,701 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह 36,741 इकाई थी।
 
एमएसआई ने कहा कि कांपैक्ट कार डिजायर टूर की बिक्री जून महीने में 87.6 प्रतिशत बढ़कर 2,893 इकाई हो गई जो जून 2014 में 1,542 इकाई थी। मध्यम आकार की सिडान, सियाज की बिक्री 3,700 इकाई रही। कंपनी ने जून 2014 में 322 एसएक्स4 सीडान बेची। इस महीने प्रीमियम सीडान किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुई। 
 
जिप्सी, ग्रांड वितारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल जून में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 5,531 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,003 इकाई थी। जून के महीने में ओम्नी और ईको जैसे वैन की बिक्री 7.5 प्रतिशत बढ़कर 10,465 इकाई रही जो पिछले साल 9,738 थी। इस महीने निर्यात 2.7 प्रतिशत बढ़कर 12,130 इकाई रही जो पिछले साल जून में 11,809 इकाई था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »