20 Apr 2024, 09:33:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

22 लाख के इस धांसू बाइक को देख दिवाने हो जाएंगे आप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2019 1:40PM | Updated Date: Jun 21 2019 1:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश में हाल ही में एमवी अगस्ता ने अपनी नई खूबसूरत सुपरबाइक F3 800 RC को उतारा है। यह मोटरसाइकिल अपने खूबसूरत लुक के साथ भारतीय बाजार में 21.99 लाख रुपये एक्सशोरुम के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ग्राहकों को इस बाइक के साथ एक रेसिंग किट दे रही है जो स्पेशल ECU, एक SC प्रोजेक्ट एग्जॉस्ट और मिरर कैप्स, ब्रेक/क्लच लिवर्स, एल्यूमीनियम से बने फुटपेग्स साथ आती है। 
 
यह बाइक रेसिंग ट्रैक के साथ-साथ देश की आम सड़कों पर भी आराम से चलाया जा सकता है। अगर हम इस नई बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 798 सीसी का पावरफुल इन-लाइन इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस बाइक को अधिकतम 151 बीएचपी की पावर और 88 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 
 
इस शानदार सुपरबाइक में 8-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ Bosch का एबीएस फीचर दिया गया है। सुपरबाइक होने के कारण इसमें बेहतर और इफेक्टिव ब्रेकिंग के लिए रियर व्हील लिफ्ट मिटिगेशन दिया गया है। भारतीय बाजार के इस नई एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी बाइक को चार राइडिंग मोड्स के साथ उतारा गया है।
 
वहीं राइडर्स इस बाइक को मैक्सिमम 240 किलोमीटर प्रति घंटे की शानदार स्पीड के साथ दौड़ा सकते है। जो भी ग्राहक इस बाइक को खरीदेंगे उन्हें कंपनी की तरफ से फाइबर-ग्लास रियर सीट काउल, एक पैडोक स्टैंड और फ्री ऑफ कॉस्ट बाइक कवर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें एमवी अगस्ता की ए3 800 में दिए गए 43 एमएम का Marzocchi USDs अप फ्रंट के साथ रियर में फुली एडजस्टेबल Sachs मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »