17 Apr 2024, 05:14:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

बिना डाउनपेमेंट के भी घर ले जाएं अपनी पसंदीदा कार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 13 2019 5:13PM | Updated Date: Jun 13 2019 5:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बिना डाउनपमेंट किए भी आप अपनी पसंदीदा कार घर ले जाने के अलावा कंपनी की मेनटेनेंस सर्विस भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी पसंद की नई कार में अपग्रेड भी कर सकते हैं। ये सब संभव होने की वजह है ह्यूंदै, महिंद्रा, स्कोडा और फिएट जैसी कंपनियों का पर्सनल लीज प्रोग्राम।
 
ह्यूंदै के क्रेटा के बेस वर्जन को पांच साल के लिए 17,642 रुपये के मंथली रेंटल पर ऑफर कर रही है। इस रकम में रोड टैक्स और जीएसटी शामिल है। अगर आप यह वर्जन खरीदने जाते हैं, तो आपको 2.73 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके अलावा आपको पांच साल के लिए 18,901 रुपये की ईएमआई (इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट) देनी होगी। स्कोडा ऑटो अपनी लग्जरी सिडैन सुपर्ब के पेट्रोल इंजन, मैन्युअल-ट्रांसमिशन वेरियंट को लीज पर देने से 17 लाख रुपये की बचत का दावा कर रही है।
 
चूंकि भारत में कार खरीदने को प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जाता है, जो दशकों से इनकी सेल्स की अहम वजह रही है। यहां पर्सनल वीइकल लीजिंग मार्केट अभी शुरुआती चरण में है। हालांकि, युवा राइड-शेयरिंग और लीज पर प्रॉडक्ट लेना पसंद कर रहे हैं। कंपनियां इसके आधार पर खरीदारी के ट्रेंड में बदलाव की बात कर रही हैं।
 
ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन ने बताया कि कंज्यूमर्स अब कार की खरीदारी में बिना इनवेस्टमेंट किए हुए उसे चलाना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में इस सेगमेंट में काफी संभावनाएं हैं। ह्यूंदै के सभी मॉडल्स सैलरीड क्लास, वर्किंग प्रोफेशनल्स, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज, कॉरपोरेट्स और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के लिए लीज पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसके लिए एएलडी ऑटोमोटिव इंडिया से हाथ मिलाया है।
 
जैन ने बताया, 'लीजिंग स्कीम बनाते समय यह पहलू ध्यान में रखा गया है कि प्रॉडक्ट खरीदने में आने वाली लागत से यह ज्यादा न हो। ये लीजिंग डील्स उन कस्टमर्स को काफी पसंद आने वाली हैं, जो हर तीन-चार साल बाद कार बदलना चाहते हैं और मार्केट में मौजूद नए प्रॉडक्ट ड्राइव करना चाहते हैं।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »