19 Mar 2024, 17:04:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्‍च हुई रेंज रोवर स्पोर्ट - जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2019 11:45AM | Updated Date: May 22 2019 11:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जगुआर लैंड रोवर ने रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी को नए 2.0 लीटर इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। नई रेंज रोवर स्पोर्ट पेट्रोल की कीमत 86.71 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है। कंपनी ने नया पेट्रोल इंजन S, SE व HSE ट्रिम में उपलब्ध कराया है। पेट्रोल इंजन की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। लैंड रोवर ने इसके अलावा एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया है। रेंज रोवर स्पोर्ट का यह नया 2. लीटर पेट्रोल इंजन 296.26 बीएचपी का पॉवर व 400 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 8 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। यह कार अच्छी ड्राइविंग अनुभव व दमदार पॉवर की वजह से जानी जाती है। 
 
फीचर्स की बात करें तो रेंज रोवर स्पोर्ट में 12.3 इंच का इंटरएक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, हेड्सअप डिस्प्ले, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ब्रांड की टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही नई 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा रेंज रोवर स्पोर्ट 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन में उपलब्ध है। यह इंजन 254.79 बीएचपी का पॉवर व 600 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। 
 
नये रेंज रोवर स्पोर्ट में आल ब्लैक फ्रंट ग्रिल दिया गया है तथा एलईडी डीआरएल लगाए गए है। इसमें साइड में कैरेक्टर लाइन दी गयी है जो बोनट से होकर पिछले हिस्से तक फैली हुयी है। इसके पिछले हिस्से में एलईडी टेल लाइट लगायी गयी है। कंपनी ने रेंज रोवर स्पोर्ट को नए पेट्रोल इंजन के साथ लाकर युवा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। उम्मीद की जा सकती है कि बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कुछ नए कदम उठा सकती है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »