29 Mar 2024, 16:18:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Xiaomi ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक - जानें इसकी खासियते

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 26 2019 12:32PM | Updated Date: Apr 26 2019 4:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने इलेक्ट्रिक मोपेड लॉन्‍च की है। इस मोपेड की खासियत है कि यह एक बार चार्ज करने के बाद 120 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। यह मोपेड दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आएगी। शाओमी अब लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स में अपना बेस बढ़ा रही है और इस साल अब तक 44 से ज्यादा प्रोडक्ट्स लॉन्‍च कर चुकी है। अब शाओमी ने Xiaomi HIMO Electric T1 नाम से अपनी इलेक्ट्रिक मोपेड लांच की है। हालांकि यह मोपेड अभी केवल चीन के बाजार के लिए ही उपलब्ध होगी, लेकिन जल्द ही इसे भारतीय बाजार के लिए लांच किया जा सकता है। 
 
कंपनी चीन में इसकी डिलीवरी 4 जून से शुरु करेगी।Xiaomi HIMO Electric T1 मोपेड में 350W ब्रशलेस पर्मानेंट इलेक्ट्रिक मैग्नेट मोटर इस्तेमाल की है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस देती है। कंपनी ने इसमें ऐसे पार्ट्स का इस्तेमाल किया है, जो फायर रसिस्ट मैटेरियल्स से बने हैं। कंपनी ने इस बाइक में 90 एमएम के चौड़े और 8 एमएम के मोटे टायरों का इस्तेमाल किया है। 
 
माना जा रहा है कि चीन के नए मानकों के मुताबिक 55 किग्रा पर इसकी न्यूनतम टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा होगी।  कंपनी ने अपनी इस मोपेड में फ्रंट और रिअर में डुअल ब्रेक सिस्टम दिया गया है। अगले पहिये में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया है। वहीं इस मोपेड में 18,000cd ब्राइटनेस वाली एलईडी हेडलाइट दी है, जो हाई बीम पर 15 मीटर और लो रेंज पर 5 मीटर की लाइटिंग रेज देगी। साथ रही इस मोपेड में वन-टच स्टार्ट बटन मिलेगा।
 
HIMO Electric T1 दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आएगी। इसमें एक बैटरी 48V की 14Ah की होगी, जो 672 Wh की पावर देगी और फुल चार्ज होने पर बाइक 60 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी। वहीं दूसरी बैटरी 28Ah की होगी, जो 120 किमी तक की रेंज देगी। कीमतों की बात करें, तो कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 युआन तकरीबन 31,477 भारतीय रुपये रखी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »