28 Mar 2024, 15:06:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

तीन महीने बाद घटी मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 1 2019 1:59PM | Updated Date: Apr 1 2019 1:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री तीन महीने की तेजी के बाद मार्च में 1.5 प्रतिशत घटकर 1,45,031 इकाई रह गई। यात्री वाहनों में कारें, उपयोगी वाहन और वैन आते हैं। कंपनी ने आज बताया कि पिछले साल मार्च में उसने  1,47,170 यात्री वाहन बेचे थे।
 
इस साल मार्च में यह आँकड़ा घटकर 1,45,031 रह गया। इस प्रकार इसमें 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। यह नवंबर 2018 के बाद पहला मौका है जब उसके यात्री वाहनों की बिक्री घटी है। इसमें कारों की बिक्री 6.9 प्रतिशत घटकर 1,03,030 इकाई रह गयी। हालांकि, उपयोगी वाहनों की बिक्री 12.3 फीसदी बढ़कर 25,563 और वैनों की 20.1 प्रतिशत बढ़कर 16,438 इकाई पर पहुंच गयी। 
 
हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 82.9 प्रतिशत बढ़कर 2,582 इकाई पर रही। इस प्रकार वाणिज्यिक तथा यात्री वाहनों समेत कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 0.7 प्रतिशत घटकर 1,47,613 इकाई रह गयी। इस दौरान उसका निर्यात भी 12.9 प्रतिशत घटकर 10,463 इकाई पर आ गया। इस प्रकार सभी श्रेणियों में कंपनी के सभी वाहनों की कुल बिक्री 1.6 प्रतिशत घटकर 1,58,076 इकाई रह गयी।
 
गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की यात्री कारों की बिक्री 4.2 प्रतिशत बढ़कर 12,87,023 इकाई पर, उपयोगी वाहनों की 4.1 प्रतिशत बढ़कर 2,64,197 प्रतिशत और वैनों की 15.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,78,606 इकाई पर पहुंच गई। इस प्रकार यात्री वाहनों की कुल बिक्री 5.3 फीसदी बढ़कर 17,29,826 इकाई हो गयी। सुपर कैरी की बिक्री वित्त वर्ष के दौरान 138 फीसदी बढ़कर 23,874 इकाई हो गयी।
 
कंपनी की कुल घरेलू बिक्री का आंकड़ा 6.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,53,700 पर रहा। हालाँकि, निर्यात में 13.7 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 1,08,749 इकाई रह गया। घरेलू बिक्री तथा निर्यात समेत कंपनी की कुल बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़कर 18,62,449 इकाई रही जो किसी भी एक वित्त वर्ष के दौरान सर्वाधिक है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »