20 Apr 2024, 07:54:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

पुष्य नक्षत्र में 200 करोड़ का कारोबार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 4 2015 10:41AM | Updated Date: Nov 4 2015 10:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दो दिन पुष्य नक्षत्र का योग बनने से लोगों ने सोना खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। दीपावली के पहले इतनी भीड़ और जोरदार व्यापार देख व्यापारियों के चेहरे खिल गए। मंगलवार को शहर के विभिन्न बाजारों में जोरदार खरीदी देखी गई। सराफा, बर्तन बाजार, आॅटोमोबाइल शोरूम्स, शॉपिंग मॉल्स और रिटेल शॉप्स पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही। रेडीमेड गारमेंट और फर्नीचर, इंटीरियर शोरूम्स के साथ ही अन्य शॉप्स को मिलाकर अनुमान है कि कारोबार 200 करोड़ रुपए के पार हो गया। प्रॉपर्टी की बुकिंग भी शानदार रही।

इंदौर सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकम सोनी के मुताबिक मैंने पहली बार पुष्य नक्षत्र में इतनी भीड़ देखी है। शाम को नक्षत्र पूर्ण होते ही बाजार से भीड़ गायब हो गई। उम्मीद की जा रही है कि इस फेस्टिवल सीजन में कीमती धातुओं के भाव नीचे रहेंगे और खरीदी बढ़ेगी। फिलहाल खरीदी अच्छी चल रही है। स्थानीय सराफा बाजार के अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्रों में भी ज्वेलरी शोरूम्स हैं, उनसे भी शहर का बिजनेस बढ़ रहा है।

सोना तीन हजार और चांदी छह हजार रुपए सस्ती बिकी
सराफा बाजार में चहल-पहल सुबह से ही शुरू हो गई। लोगों का सोना-चांदी, हीरे-जवाहरात की खरीदी के प्रति मोह कायम है। महंगाई और धनतंगी के दौर में भी सराफा बाजार में कारोबार 40 करोड़ रुपए के पार पहुंचा। सोना मंगलवार को 26500 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 36500 रुपए प्रति किलो हो गई। जो पिछले साल की तुलना में क्रमश: 3000 और 6000 रुपए कम रहा।

सोना-चांदी में आकर्षण कायम
कीमतों में कमी और सोना-चांदी के प्रति भारतीयों का आकर्षण कायम है। मंगलवार को पुष्य नक्षत्र में शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी आदि कीमती धातुओं में करीब 40 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
- हुकम सोनी, अध्यक्ष, इंदौर सराफा एसो. मप्र

कारों में शानदार प्रतिसाद
आॅटोमोबाइल शोरूम्स पर खरीदी जोरदार रही। कार, एसयूवी में पूर्व से ही बुकिंग कराने वालों ने शुभ मुहूर्त में वाहनों की डिलिवरी ली। फोर व्हीलर कंपनियों के शोरूम्स पर सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। प्रीमियम क्लास की कार और एसयूवी की खरीदी जोरदार रही। शहर में प्रीमियम क्लास गाड़ियों के सभी शोरूम्स हैं। फोर व्हीलर्स और टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री 70 करोड़ रुपए के पार जाने का अनुमान है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »