20 Apr 2024, 15:28:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2019 9:41AM | Updated Date: Sep 20 2019 9:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अंक ज्योतिष एक महत्वपूर्ण विद्या है। जन्म के समय ग्रहों की जो स्थिति होती है, उसी के अनुसार उस व्यक्ति का व्यक्तित्व निर्धारित हो जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन । अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र की तरह ही एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी दी जाती है। ज्योतिष में मूल रूप से तीन तत्व हैं- ग्रह, राशि और नक्षत्र। ग्रह 9 राशियां 12 और नक्षत्र 27 होते हैं। अर्थात् नौ अंकों का संबंध 9 ग्रहों 12 राशियों और 27 नक्षत्रों के साथ करना होता है
 
अंक 01: सेहत से जुड़ी चिंताओं में कमी आने से रूके हुए कामों को पूर्ण करने की ओर अग्रसर होंगे। बहुत दिनों से रूके हुए महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मेल-जोल के प्रयास पूरे होने लगेंगे। अनुकूलता के लिए बिल्वपत्र के वृक्ष में थोड़ा सा जल चढ़ाएं।
 
अंक 02: नई योजनाओं में हुए विलम्ब को पाटने के लिए अतिरिक्त बजट की व्यवस्था करना पड़ सकती है। कानूनी मामलों के लंबा खिंचने से पूरे समय परेशानी का कारण बनेंगे। अनुकूलता के लिए दिन के किसी भी समय कुछ देर ऊँ का जप करें।
 
अंक 03: पैतृक संपत्ति की जिम्मेदारी एक दूसरे पर छोड़ने के बजाए आपस में दायित्वों को समझने की जरूरत रहेगी। युवाओं को भविष्य के लिए शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं। अनुकूलता के लिए शिवालय में श्वेत पुष्प की माला चढ़ाएं।
 
अंक 04: बुजुर्गों की सेहत के प्रति निश्चितता से महत्वपूर्ण कार्यों में अच्छे से समय दे पाएंगे। पुरा समय समस्याओं से जुझते हुए बितेगा किंतु आज से निजात मिलना शुरू हो जाएगी। अनुकूलता के लिए श्रीकृष्ण मंदिर में माखन मिश्री का भोग लगाएं।
 
अंक 05: विकट परिस्थिति में परिवार का पूर्ण सहयोग संबल प्रदान करेगा व परेशानियों से बाहर निकलने में मदद करेगा। स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी बाधाएं पूरे समय परेशान करेगी। अनुकूलता के लिए एक देसी गुलाब का पुष्प अपने पास में रखें।
 
अंक 06: सामाजिक दायित्व व घर की परेशानियों के कारण दोनों में ही सामंजस्य बैठाने में परेशानी आएगी। भावनात्मक जुड़ाव होने के कारण शत्रुओं का विरोध अच्छे से कर पाएंगे। अनुकूलता के लिए गरीबों में गर्म दूध का वितरण करें।
 
अंक 07: भाग्य की प्रबलता समस्त कार्यों को सहज रूप से निपटाने में मददगार साबित होगी। कर्ज लेकर काम करने के बजाए काम के स्वरूप को छोटा करने का प्रयास करें। अनुकूलता के लिए बहते जल में थोड़े से मुंग प्रवाहित करें।
 
अंक 08: कठिन प्रतिस्पर्धा के माहौल के बावजूद कारोबार में निरंतरता बनी रहेगी। बदलते परिवेश में खाने-पीने में बरती गई लापरवाही सेहत को खराब कर सकती है। अनुकूलता के लिए कुछ देर धार्मिक पुस्तक का वाचन करें।
 
अंक 09:मूलांक 9 वाले लोगों के लिए आज का दिन तरक्की प्रदान करने वाला होगा। नौकरी और बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इस साल आप अपनी मेहनत से न केवल अपने सपनों को पूरा करेंगे बल्कि दूसरों की मदद के लिए भी आगे आएंगे। ऑफिस में सहकर्मियों और बाहर दोस्तों की मदद के लिए आप तैयार रहेंगे। सबसे खास बात है कि आज का दिन प्लानिंग के साथ आगे बढ़ेंगे और एक-एक करके अपने लक्ष्यों को पूरा करेंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »