19 Mar 2024, 14:26:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

जानें किस साल में चमकेगा आपका भाग्य ?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2017 11:03AM | Updated Date: Feb 20 2017 11:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का भी अलग महत्व है। इसमें मूलांक जो आपकी जन्म की तारीख से निकलता है आपके बारे में काफी कुछ बातों को बताता है। मूलांक को आप अपनी जन्म की तारीख के हिसाब से निकाल सकते हैं। मूलांक निकालने का तरीका आपको नीचे दिया गया है। मूलांक निकाल कर जाना जा सकता है कि आपका भाग्य किस साल में चमकेगा।  
 
जन्मतिथि के अनुसार ऐसे जानें अपना मूलांक: जन्मतिथि के अनुसार आप अपना मूलांक जान सकते हैं। इसके अनुसार अगर आपकी डेट आॅफ बर्थ 12 अगस्त 1987 है तो आपका 1208 1987 सभी नंबरों को जोड़ लें। इन सबका जो़ड है 36 यानी आपका मूलांक हुआ 3+6=9  अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का मूलांक एक है उन्हें 22 साल की उम्र में सफलता मिलने के योग हैं। 22 साल की उम्र में इन लोगों को लाइफ में आगे बढ़ने के अच्छे मौके मिलेंगे।
 
अंक ज्योतिष की मानें तो मूलांक 2 नंबर वाले लोगों को 24 साल में सफलता मिल सकती है। कहा जाता है कि इस समय के दौरान लोगों को धन पाने के योग तो हैं ही साथ ही इन्हें हर काम में सफलता भी मिलती है।
 
जिन लोगों का मूलांक 3 और 5 है अंक ज्योतिष के अनुसार उन लोगों को जीवन में 32 साल की उम्र में सफलता मिल सकती है।
 
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 4 है उन लोगों का उन लोगों का किस्मत 36 साल की उम्र में साथ देने लगती है।
 
अंक ज्योतिष की मानें तो जिन लोगों का मूलांक 6 है उन लोगों को 27 साल में सफलता मिल सकती है।
 
जिन लोगों का मूलांक 7 है अंक ज्योतिष के अनुसार इन लोगों को 20वें साल में सफलता प्राप्ति का योग है। 
 
जिन लोगों का मूलांक 8 है उन लोगों को 36वें साल में सफलता प्राप्ति के योग हैं।
 
अंक ज्योतिष की मानें तो जिन लोगों का मूलांक 9 है उन्हे 28 साल में सफलता मिल सकती है। इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। 
 
इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »