29 Mar 2024, 12:14:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

आपने कुत्ते को दीवारों पर बिजली के खम्भों पर, कार या दुपहिया वाहनों के टायरों पर पेशाब करते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा कि आखिर पेशाब करने के लिए कुत्ता इन्हीं जगह क्यों चुनता है। आइए जानते है... 
 
कई लोग कुत्ते की इस आदत के लिए उसकी बुद्धि की दाद देते हैं। हर कुत्ता स्वयं जहां रहता है, उस इलाके को अपना इलाका मानकर उसमें सभी स्थानों पर अपनी पहचान छोडता जाता है। 
 
दूसरे प्राणियों की तरह कुत्तों की पेशाब में भी कुछ ऐसे रासायनिक घटक होते हैं जिसकी तीव्र बू हर कुत्ते में बदलती रहती है। फेरोमोंस नामक यह गंध प्रायः सभी कुत्ते आसानी से पहचान सकत हैं। यही गंध कुत्तों के लिए 'मेसेंजर' जैसा काम करती हैं।
 
कुत्ता अपनी इस शक्ति का लाभ स्वयं ही उठाता है। एक बार किसी कुत्ते ने अपने क्षेत्र की पहचान स्थापित कर दी तो फिर यह ‘सरहद’ पारकर अंदर प्रवेश करने की हिम्मत दूसरे कुत्ते नहीं करते। 
 
अपने मालिक के साथ नाता बना रहे, अलग न हो जाए, घर न भूल जाए, इस कारण भी कुत्ता जिस स्थान पर रहता है, उस स्थान पर यहां-वहां पेशाब करके अपने चिन्ह छोडता जाता है। 
 
मालिक के घर की साइकल, स्कूटर या कार जैसी चलती फिरती चीजों पर भी कुत्ता इस कारण ही पेशाब करता रहता है। मालिक अपने कुत्ते को लेकर घूमने निकलता है तब भी राह चलते थोडे-थोडे अंतर से पेशाब कर रास्ते में अपने ‘पदचिन्ह’ छोडता जाता है। स्वयं जिस रास्ते से गया था, उसके चिन्ह होने के कारण अलग हो जाने पर भी कुत्ते को रास्ता ढूंढकर घर पहुंच जाने में दिक्कत नहीं पडती है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »