29 Mar 2024, 07:47:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

-वीना नागपाल

आत्महत्याएं करने का एक सिलसिला शुरू हो गया है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो विद्यार्थी भी पीछे नहीं हैं। युवतियां, महिलाएं और गृहिणियां तक आत्महत्या कर रही हैं। यहां तक कि जिन्हें बच्चा ही कहा जाना चाहिए वह किशोर तक आत्महत्या कर रहे हैं। कहां जाकर यह सिलसिला रुकेगा कहा नहीं जा सकता।

यह कोई स्वस्थ सिलसिला तो नहीं है जिसे सहन किया जाता रहे और इस बारे में चिंतित न हों। ऐसा भी नहीं है कि सामाजिक विचारक और चिंतक तथा मनोचिकित्सक इस विषय में विचार-विमर्श नहीं कर रहे। वह तो बहुत निष्ठा और ईमानदारी से इस प्रवृत्ति की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं। वह जानना चाहते हैं कि ऐसा करने की इच्छा क्यों इतनी बलवती हो जाती है वह अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं। जितना वह सब चिंतक सोचकर इसका अपनी ओर से समाधान बता रहे हैं उतना ही उन समाधानों को नकारा जा रहा है और आत्महत्या करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। यहां तक कि हमारे यहां के तथाकथित आध्यात्मिक गुरु भी इस सिलसिले को रोकने में असफल हो रहे हैं। जितना अधिक इन अध्यात्मिक गुरुओं की बाढ़ आई हुई और स्थान-स्थान पर प्रवचन हो रहे हैं, उतना ही अधिक आत्महत्या करने की मनोवृत्ति अपना असर दिखा रही है। अध्यात्मिक गुरुओं की बातें भी यदि एक ओर कर दें तो लाइफ मैनेजमेंट की बात करने वालों की संख्या भी कोई कम नहीं है यह मैनेजमेंट गुरु (प्रबंधक) कभी गृहिणियों को संबोधित करते हैं तो कभी छात्रों को तो कभी संस्थानों के कर्मचारियों को जीवन प्रबंधन के गुर सिखाने की बात करते हैं, परन्तु बात वहीं की वहीं है कि आत्महत्या हो रही हैं और बहुत मामूली कारणों से भी जीवन को यूं फेंकने अर्थात टु थ्रो द लाइफ की बात पूरी तरह मौजूद है।

समाज की इस स्थिति की भयावहता को सभी महसूस कर रहे हैं। पहले बहुएं दहेज की मांग के कारण आत्महत्या करती रहीं तो उसके लिए दहेज विरोधी सख्त कानून बना दिए गए, पर बात वहीं टिकी रही। यदि विद्यार्थी अपनी असफलता को लेकर आत्महत्या कर रहे हैं तो पेरेंट्स को बहुत समझाइश दी जा रही है कि बच्चों पर पढ़ाई का या भविष्य में सफल होने का दबाव नहीं बनाएं। पर बच्चे हैं कि अपने मन से बनाई अपनी सफलता की कसौटी को लेकर आत्महत्या कर रहे हैं। पेरेंट्स इतने भयग्रस्त हो गए हंै कि अपने बच्चों की सारी मांगें तुरंत पूरी करते हैं कि कहीं वह निराश होकर आत्महत्या न कर लें। सोचिए, किसी माता-पिता के मन पर क्या गुजरती होगी यदि वह अपने बच्चे की आत्महत्या करने की आशंका को लेकर उसके कमरे का बंद दरवाजा लगातार पीटते होंगे। यही आत्महत्या का भय उस युवा दंपति के जीवन को भी निरंतर शंकित करता रहता है कि उनमें से कोई भी एक किसी बात को लेकर आत्महत्या न कर ले।  इसका समाधान स्वयं को ही खोजना होगा। अपने आप से ही बार-बार पूछना होगा कि इतनी निराशा व अवसाद क्यों है? आखिर इतनी सुंदर सृष्टि की रचना और उसे भोगने के अवसर इतने कम तो नहीं हैं कि अपना जीवन ही समाप्त कर लिया जाए? शायद एक मुख्य तत्व ही हमारे जीवन से खत्म हो गया है और वह है- प्रेम, स्नेह, मोहब्बत। हम केवल रोबोट हो गए हैं- अध्ययन करने वाले छात्र, कार्यस्थल पर जाने वाले कर्मचारी यहां तक की बच्चों को जन्म देने और पालने वाले मां-बाप। डिजाइनर बच्चे बना रहे - बच्चे माता-पिता से केवल मांगें रखने तक ही सीमित हो गए हैं- न आदर और न ही स्नेह है। पति-पत्नी केवल एक -दूसरे को सहन कर रहे हैं। इन सबमें प्रेम कहां है? प्रसिद्ध विचारक जलालुद्दीन समी ने कहा था- थ्रू लव आॅल पेन विल टर्न टू मेडिसन।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »